

युवाओं को मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में किया जागरूक
बीकानेर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर द्वारा 10 दिसंबर तक पांच दिवसीय वंदे मातरम् की पुकार, श्रमिक सुरक्षा का विस्तार थीम पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में सोमवार को आयोजित विशेष सत्र में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर युवाओं को जागरूक किया गया। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सहायक भविष्य निधि आयुक्त श्री अनिल कुमार तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना 1 अगस्त 2025 से देशभर में लागू है। इसके अंतर्गत पहली बार निजी क्षेत्र में नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 तक तथा नियोक्ताओं को ₹3,000 प्रतिमाह तक प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं लागू की गई हैं, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा पीएफ, पेंशन एवं बीमा संबंधी अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। प्रदर्शनी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जस्सूसर गेट, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयरामसर, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर, लेडी एल्गिन स्कूल, महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज, एसपीएमसी बीकानेर के छात्र- छात्राओं के अलावा आईसीडीएस और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जागरूकता सत्र में हिस्सा लिया।
