

वो अफ़साना नाटक का हुआ मंचन
बीकानेर। बहुचर्चित नाट्य प्रस्तुति वो अफ़साना का आयोजन किया गया। मंचन कार्यक्रम में में बड़ी संख्या में नाट्य-प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नाटक में कलाकारों का अभिनय, संगीत और तकनीक का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। नाटक का निर्देशन मोहम्मद शामिर ने किया। नाटक का आयोजन पॉलिश्ड बाउंडरीज़ एवं संकल्प नाट्य समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि र डॉ. सुमंत व्यास और रूपेश कुमार थे। सुनील जोशी व अभिषेक आचार्य ने सभी कलाकारों, तकनीकी टीम, अतिथियों का आभार प्रकट किया।
