

महेश ट्रेड फेयर 2.0 का आयोजन 25 दिसम्बर से
बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा महेश ट्रेड फेयर 2.0 का 25 दिसम्बर से आयोजन होने जा रहा है। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि जेएनवी कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के पास स्थित ग्रामीण हाट में 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर में खरीदारी की धूम रहेगी। अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया कि माहेश्वरी समाज की समृद्धि एवं आर्थिक सुदृढ़ता व समाज की महिला गृह उद्यमियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य के साथ इस महेश ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है।
