India

अक्टूबर, 2025 के लिए टैरो कार्ड्स पर आधारित मासिक राशिफल प्रस्तुत है, जो आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शन प्रदान करेगा टैरो कार्ड्स से 8 से 31 अक्टूबर तक राशिफल

अक्टूबर, 2025 के लिए टैरो कार्ड्स पर आधारित मासिक राशिफल प्रस्तुत है, जो आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शन प्रदान करेगा टैरो कार्ड्स से 8 से 31 अक्टूबर तक राशिफल
मेष राशि
अक्टूबर का महीना मेष राशि वालों के अक्टूबर के महीने में या अपनी जो भी काम करेंगे उसकी पूरी तैयारी के साथ करेंगे एक्शन लेने के लिए पूरी तरीके से तैयार रहेंगे। हेल्थ का अगर देखा जाए तो यह वाली काम करने की वजह से रेस्ट नहीं कर पाएंगे तो थोड़ा इनका आराम करने की जरूरत है और थोड़ा सा हेल्थ में अब जिस डॉक्टर से अभी इलाज करवा रहे हैं उनसे खुलकर बात करो थोड़ा है थोड़ा योग बिलिंग करें शुभ रंग सफेद वार सोमवार रविवार है।
वृषभ राशि
अक्टूबर का मंथ वृषभ राशि के लोग मुझे काफी परेशान लग रहे हैं। हेल्दी इशू लग रहे हैं रात को नींद नहीं आ रही परेशान हो रहे हैं कहीं ना कहीं अपने आपको करियर में फंसा हुआ महसूस करें उनको ऐसा लग रहा है कि वह चारों तरफ के पॉलिटिकल से इतने परेशान हो गए वह चाहते हैं कि जब छोड़कर नहीं चले जाए और पैसे भी इस महीने ज्यादा खर्च हो रहे हैं। खर्चों से भी परेशान लग रहा है मुझे पर काम निकल रहा है रुक नहीं रहे और अगर शुभ रंग लाल और वार मंगलवार रहेगा।
मिथुन राशि
अक्टूबर का महीना इस समय आपको ऐसा फील हो रहा है कि आप सब छोड़कर कहीं चले जाए परेशान हो अपनी लाइफ से कही हालांकि आपको पता है आप छोड़ नहीं पा रहे हो थोड़े अपनी लाइफ से खुश नहीं हो काम में आप काफी बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हो सबको खुश रखने की कोशिश कर रहे हो यह अपने शरीर को जकड कर के रखा है कोशिश करें उसको थोड़ा खुला रखने की जरूरत है अपने मन की बातों को मन में रख नहीं रखें दूसरों को बोलने की जरूरत है उनसे उनकी हेल्थ इस ठीक रहेंगे। शुभ वार सोमवार गुरुवार शुभ कलर सिल्वर रहेगा।
कर्क राशि
अक्टूबर के महीने में इस महीने आप जो चीज आपकी लाइफ में उसे आप खुश नहीं हो अपने मन की बातें शेयर नहीं कर रहे हो मां की बातें मन मेरा करो थोड़े अपने अगर परिवार है या बच्चे हैं तो उनसे भी आप खुश नहीं हो अगर काम को देखा जाए तो आपको किसी ने बहुत धोखा दिया है आप उसे चीज से बहाने निकल पा रहे हो कोई अपने नहीं धोखा दिया है और अगर हेल्थ का देखूं तो हेल्थ पर आप ध्यान नहीं दे रहे हो काम की वजह से थोड़ा उसे पर ध्यान देने की जरूरत है थोड़ा रेस्ट करो और अगर शुभ बार देखो मैं आपके लिए हरा वार मंगलवार रहेगा।
सिंह राशि
अक्टूबर के महीने में हेल्थ का देखा जाए इनको तो यह भी मिथुन राशि वालों की तरह अपने आप को जकड़ कर रखना है तो थोड़ा इनका ओपन अप होने की जरूरत है और थिंकिंग कम करें शुभ रंग नीला शुभ वार मंगलवार रहेगा।
कन्या राशि
अक्टूबर के महीने में घर में सारी कार्ड बहुत ही अच्छे और पॉजिटिव आए हैं लेकिन मुझे काफी खुशी हो रही है सबसे पहले तो कंग्रॅजुलेशन अगर मैं सब जगह मुझे अच्छा ही दिख रहा है आपका ऑल ओवर आपके काफी अच्छा लग रहा है आपका नाम फेम हो रहा है कोई ना कोई फंक्शन सो रहे हैं उसके अंदर आप काफी बिजी हो या कोई सेलिब्रेट कोई शादी होने वाली है कहीं ना कहीं आप दोस्तों के साथ भी काफी खुश हो ऑफिस में अगर काम में देखा जाए तो आप सेलिब्रेट कर रहे हो आपको कोई ना कोई प्रकार का प्रमोशन मिल रहा है हेल्थ में भी देखा जाए तो काफी ठीक है बस थोड़ी नॉर्मली गैस बस की प्रॉब्लम है बाकी कुछ नहीं है शुभ कलर नीला  वार सोमवार रहेगा।
तुला राशि
अक्टूबर के महीने में कन्या राशि वालों की तरह काफी अच्छी और पॉजिटिव कार्ड आए हैं आप मुझे एक काम होते भी दूसरे काम को खोलने के बारे में सोच रहे हो आप कहीं बाहर वीजा अप्लाई करना चाहते तो आपका लग जाएगा आपको सोशल मीडिया में या किसी प्लेटफार्म में आपका काफी अच्छा चलेगा और अगर मैं आपका थर्ड पर्सन की वजह से आपको काफी खुशी मिल रही है अगर आपका कोई कोर्ट केस हो चल रहा है तो उसमें आपके पक्ष में निर्णय होता है वह दिख रहा है और हेल्थ भी आपकी काफी ठीक है रूटिंग एक बार थोड़ा सा चेकअप करवा लीजिए शुभ कलर आपके लिए पीला रहेगा और वार सोमवार रहेगा।
वृश्चिक राशि
अक्टूबर के महीने में आप जो काम करोगे उसकी पूरी तरह के साथ करोगे मेहनत करते हुए दिख रहे हो पूरी प्लानिंग के साथ काम करते हुए दिख रहे हो हर काम का एक्शन लेते हुए दिख रहे हो और काम में आपको जस्टिस मिलेगा आपका सारा काम अच्छे होंगे अगर वह कोर्ट केस चल रहा है तो आपकी आप उसमें जीतोगे हेल्थ में भी आपके ठीक है बस थोड़ा सा मेरे को पेट में थोड़ी प्रॉब्लम लग रही है जैसे गैस या पाचन जैसी प्रॉब्लम रहेगी वह भी ज्यादा बाहर का खान की वजह से शुभ कलर पीला वार गुरुवार रहेगा।
धनु राशि
अक्टूबर के महीने में आप कहीं वीजा अप्लाई कर रहे हो तो आपका लग जाएगा कहीं बाहर जाने का सोच तो होगा आप एक साथ दूसरा बिजनेस स्टार्ट करना चाह रहे हो तो वह भी हो सकता है मुझे काफी अच्छे दिख रहे हैं कार्ड पर एक एडवाइज के रूप में मैं आपको बोलूंगी कि अगर आपको दूसरा काम स्टार्ट कर रहे हो तो फर्स्ट काम को भी साथ में रखकर ही करना अगर मैं आपका कैरियर में देखूं तो मुझे आपका ही ट्रांसफर होते हुए दिख रहे हो और जो भी नेगेटिव लोग थे आपके काम के बीच में वह जाते हुए दिख रहे हैं हेल्थ में अगर देखा जाए तो मुझे थोड़े से आप पैरों में प्रॉब्लम हो सकती थोड़ी पेट में प्रॉब्लम हो सकती चलने में प्रॉब्लम हो सकती है घुटनों का दर्द हो सकता है। वार गुरुवार कलर सफेद रहेगा।
मकर राशि
अक्टूबर के महीने में मुझे कुछ सिखाते हुए दिख रहा है अपने नॉलेज को अपने ज्ञान को बढ़ाते हुए देख रहे हैं और यह किसी न किसी को एडवाइस भी दे रहा है इनका प्रमोशन भी हो सकता है करियर में मेरे को किसी के साथ पार्टनरशिप करते हुए जो अप डाउन से वह खत्म होते हुए धीरे-धीरे दिख रहे हैं हेल्थ में कोई प्रॉब्लम नहीं है बस पेट की छोटी-मोटी बीमारी गैस अपार्चन जैसी हो सकती है वार मंगलवार रंग लाल रहेगा।
कुंभ राशि
अक्टूबर के महीने में उनके साथ जो जितना किया उतना उनका फल मिलेगा अगर उन्होंने पहले मेहनत की थी उनको ऐसा लग रहा था उनका फल नहीं मिल रहा तो कहीं ना कहीं उनके साथ न्याय होगा उनके किए हुए कर्मों के अनुसार उनका फल मिलेंगे और मेरे को ऐसा लग रहा है इनका थोड़ा सेलिब्रेशन का टाइम रहेगा करियर में प्रमोशन या कहीं नाम बढ़ सकता है इनको पैसे भी बढ़ सकता है इनके लोग उनको पसंद करेंगे काम के मामले में और हेल्थ में मुझे ऐसा लग रहा है कि वह अपने ही जकड़न में फंसे हुए चाहे तो उसे निकाल सकते हैं पर यह ओवर थिंकिंग और अपने ही मन में फंसे हुए हैं शुभ रंग उनके लिए लाल है और शुभ कलर उनके लिए लाल शुभ वार सोमवार रहेगा।
मीन राशि
अक्टूबर के महीने में अपने बहुत खर्चा करेंगे रहन-सहन कपड़ों पर शॉपिंग पर बहुत ज्यादा खर्चा करेंगे अपने आप को मेंटेन बहुत रखेंगे योगा मेडिटेशन हेल्थ कॉन्शांइस भी बहुत ज्यादा रहेंगे काम में इनको अच्छा प्रमोशन मिलेगा नाम और से बढ़ेगा हेल्थ में मुझे नॉर्मली लग रहा है जैसे कोई थोड़ा सा नॉर्मली हाथ में दर्द हो सकता है यह थोड़ा पैरों में हल्का-फुल्का ज्यादा नहीं लग रहा है वार उनके लिए रविवार रहेगा और शुभ कलर पीला रहेगा।
– राखी व्यास, टैरो कार्ड रीडर एवं रैकी हीलर
विरगो बी विग 407 लोअर खरोडी मालवाणी,
1 नम्बर फायर ब्रिगेड मलाड वेस्ट मुंबई 400095, https://www.youtube.com/@DivineRakhi03, Rakhi03httpshttps, 9702366302, 7715076926

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *