

गुणानुवाद सभा आयोजित
बीकानेर। मुनि कमल कुमार साध्वी शशिरेखा सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी विशदप्रज्ञा , साध्वी लब्धियशा साध्वी जिनबाला जी के सान्निध्य में साध्वी ज्ञानवती की गुणानुवाद सभा आयोजित की गई। साध्वी विशदप्रज्ञा ने ज्ञानवती जी के गुणानुवाद सभा में अपने भाव रखते हुए कहा कि आत्मा की अनन्तकालीन यात्रा में संयम के 68 वर्ष महत्वपूर्ण होते है। तेरापंथ न्यास से जैन लूणकरण छाजेड़ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शांतिनिकेतन सेवा केन्डर की प्रथम सेवगृहिता साध्वी ज्ञानवती जी थी। पवन छाजेड़, महिला मंडल से संजू लालाणी, तेयुप से रोहित बैद, शान्तिप्रतिष्ठान से किशन बैद, अणुव्रत समिति से मनीष बाफना एवं राखी चोरडिया आदि कार्यकर्ताओं ने अपने भावो से श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
